बंदूक की नोक पर व्यापारी से दिन दहाड़े 2 लाख की लूट!

SHARE:

अरविंद कुमार की रिपोर्ट

मोतिहारी में अपराधियों का मनोबल बढ़ चढ़ कर बोल रहा है।दिन दहाड़े शहर के बीच हुई लुट से व्यवसायी है सदमे मे

मोतिहारी के घोड़ासहन शहर के बीच स्थित गणेश भंडार नाम के व्यवसायिक संस्थान जो छड़, सिमेंट, बालु कि दुकान है से दिन दहाड़े नकाव पोस 6 अपराघियो ने पिस्टल के नोक पर दो लाख रुपये लुट कर आराम से भिड़ भाड़ के बीच से वाईक पर सवार हो भागने मे कामयाब रहे । घटना के संबंघ मे व्यवसायी संतोष कुमार जयसवाल ने बताया कि लगभग ढाई तीन बजे दिन मे वाईक सवार नकाव पोस 6 कि संख्या मे अपराधी आया सभी अपराधी नकाव पहने हुए थे और सभी के हाथो मे पिस्टल था ने मेरे उपर पिस्टल तान दिया और दुकान के गल्ले से नगदी दो लाख रुपैया कूछ रेजकी था निकाल लिया और भाग निकला । घटना कि सुचना पर व्यवसायो के बीच खलवली मच गया । इस घटना से व्यवसायी काफी दहशत में है । स्थानीय थाना पहुँच मामले की जाँच कर रही है।

Join us on:

Leave a Comment

और पढ़ें