विवाहिता ने गले मे फंदा डालकर कर ली आत्महत्या !

SHARE:

:- अरविंद कुमार की रिपोर्ट!

खबर मोतिहारीं से सामने आई है जहाँ सुगौली में बाज़ार स्थित वार्ड आठ में धर्मशाला रोड में एक विवाहिता की मौत गले में फंदा लगाकर पंखे से लटक जाने के कारण हो गई है । घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पंखे से झूलता हुआ पाया। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी महिला के मायके के लोगों को दी है। जानकारी के अनुसार नरकाटियागंज निवासी अजय बरनवाल की पुत्री मुस्कान कुमारी (25) की शादी करीब 4 वर्ष पूर्व सुगौली निवासी बिरेन्द्र बरनवाल के पुत्र रॉबिन कुमार से हुई थी। मृतिका का पति सुगौली बाज़ार में कपड़े का व्यवसाय करता है। घटना की खबर सुन परिजन नरकाटियागंज से सुगौली पहुँच कर विलाप करने लगे और लड़के के घर वालों पर पूर्व से ही प्रताड़ना करने आरोप लगा रहे है। लड़की अपनी माता पिता कि इकलौती संतान थी। परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि शादी के बाद से ही संपति को लेकर आए दिन प्रताड़ित करते रहते थे। इस को लेकर कई बार सामाजिक पंचायती भी हुई थी।वही घटना के बाद लड़की के ससुराल वाले घर छोड़ कर फरार थे। पुलिस दरवाज़े को तोड़ कर अंदर दाखिल हुई तो लड़की पंखे से झूलती हुई मृत अवस्था में दिखी। मौक़े पर अंचलाधिकारी और थानाध्यक्ष की उपस्थिति में दरवाज़े को तोड़ा गया और लाश को पंखे से उतारा गया ।
वही अब पुलिस शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपने में जुटी है । वही घटना के बाद से फरार लोगो के गिरफ़्तारी में भी पुलिस जुटी हुई है ।

Join us on:

Leave a Comment

और पढ़ें