दहेज के लिये गर्भवती महिला की पिटाई, पेट मे बच्चे की मौत!

SHARE:

अनिल शर्मा की रिपोर्ट!

50 हजार रुपया मायके से नहीं लाने पर विवाहिता की पिटाई ,भ्रूण की मौत

नवादा से अनिल शर्मा की रिपोर्ट
नवादा : नवादा जिला के सिरदला थानाक्षेत्र अन्तर्गत परतापुर गांव निवासी रिजवान अली के पत्नी रौशन प्रवीण ने सिरदला थाना में ससुराल वाले के विरुद्ध मारपीट करने तथा पेट में पल रहा नवजात भ्रूण की मौत से जुड़ा मामला दर्ज करवाया है.

विवाहिता ने आवेदन में लिखा है कि पति रिजवान अली ,सास सजदा खातून, ननद रूबी खातून, देवर मो कामरान अली एवं जेठ एहसान अली ने बेरहमी पूर्व पिटाई 15 दिन पूर्व किया था. जिससे मेरे पेट पल रहे तीन माह भ्रूण की मौत हो गयी. हालात नाजुक होने पर रजौली के एक निजी नर्सिंग होम भर्ती कराया था. जिसके बाद ठीक हो जाने पर पुनः सोमवार को 50 हजार रुपया को लेकर विवाद होने लगा.

इस दौरान तेल छिड़कर रात में मुझे हत्या भी करने की विचार कर रहे परिवार का भनक मिलते ही वहां से अपने आठ माह की दूध मुंही बच्ची एलिजा परवीन को छोड़कर भाग निकले. जिसके बाद मायके रुपाय पहुंचकर अपने पिता मो मंसूर आलम को आपबीती बताने के बाद बुधवार को सिरदला थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाया है. थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि आवेदन के आलोक में कार्यवाई आरम्भ किया गया है.

Join us on:

Leave a Comment