मद्ध निषेध महाअभियान पर जागरूकता कार्यशाला आयोजित, डीएम ने किया उद्घाटन!

SHARE:

:- अनिल शर्मा की रिपोर्ट !

यशपाल मीणा जिला पदाधिकारी नवादा के अध्यक्षता में आज नगर भवन नवादा में महिला सशक्तिकरण और मद्ध निषेध महाअभियान पर एक जागरूकता कार्यशाला आयोजित की गई। इस उल्लेखनीय और महत्वपूर्ण कार्यक्रम में जिलाधिकारी और उप विकास आयुक्त ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर इस कार्यक्रम का शुभारंभ की। जिलाधिकारी ने कहा कि जीविका दीदियों के द्वारा जिले में शराबबंदी के क्षेत्र में बेहतर कार्य किया गया है। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी का संदेश मद्य निषेध को धरातल पर हूबहू लागू किया जाएगा। इसके लिए कढ़ाई और जन जागरूकता दोनों तरह के कार्यक्रम जिले में चलाए जा रहे हैं। कोई भी व्यक्ति शराब बंदी के कानून को तोडेंगे तो उन पर कठोर कार्यवाही की जाएगी।जन जागरूक करने के लिए जिला सूचना जनसंपर्क अधिकारी के द्वारा जन जागरूकता रथ का संचालन, होल्डिंग फ्लेक्सी, हैंडविल पंपलेट ,नुक्कड़ नाटक आदि के माध्यम से जिले के कोने कोने में जन जागरूकता चलाई जा रही है। शहरी क्षेत्रों में माइकिंग आदि के माध्यम से लगातार स्थानीय लोगों को जागरूक किया जा रहा है। यह एक सामाजिक कार्य है जिसमें जनभागीदारी बहुत जरूरी है। प्रशासन के साथ कदम से कदम मिलाकर जीविका दीदियों एवं सभी जिले वासियों को सहयोग करना होगा।
महिला सशक्तिकरण पर भी जिलाधिकारी का विशेष फोकस रहा। उन्होंने कहा कि 1 सप्ताह में कॉल सेंटर से 4000 लोगों से शराबबंदी पर फीडबैक लिया गया है।
जो इस धंधे में संलिप्त हैं उन पर लगातार प्राथमिकी दर्ज करते हुए कानूनी कार्रवाई की जा रही है। शराबबंदी एक सामाजिक समस्या है जिसके समाधान के लिए आप लोग आगे आएं और मुहिम को सफल बनाएं। इस दौरान जिलाधिकारी ने जीविका दीदियों एवं उपस्थित अधिकारियों को संकल्प दिलाया।

Join us on:

Leave a Comment