नालंदा (बिहार):-जिलाधिकारी ने सदर अस्पताल का किया औचक निरीक्षण !

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

नालंदा से ऋषिकेश की रिपोर्ट :

गायब मिले डॉक्टर व कर्मी, साथ ले गए अटेंडेंस रिजिस्टर !

स्वास्थ्य व्यस्था की लगातार मिल रही शिकायत के बाद आज नालंदा के जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह का काफिला सदर अस्पताल पहुँचा । जिलाधिकारी के आते ही कर्मियों और डॉक्टरों में हड़कंप मच गया । करीब 1 घंटे तक वे सदर अस्पताल के लेवर रूम,प्रसव वार्ड, ओपीडी, इमरजेंसी, एसनसीयू का निरीक्षण किए । इस मौके पर ओपीडी में तैनात डॉक्टर व कर्मी गायब मिले । इसके बाद उन्होंने अटेंडेंस रजिस्टर को अपने साथ लेकर चले गए । इस मौके पर जिलाधिकारी ने बताया कि लगातार मरीजो द्वारा शिकायत मिल रही थी कि डॉक्टर नहीं है तो दवा नहीं मिल रही है । इलाज के नाम पर रुपए मांगे जा रहे हैं । इसी शिकायत के बाद आज औचक निरीक्षण किया गया है । जिसमें ड्यूटी पर चिकित्सक और कर्मी नहीं मिले है । उनसे स्पष्टीकरण पूछा जाएगा । साथ ही स्वास्थ्य व्यवस्था में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी ।

Leave a Comment

और पढ़ें