जहानाबाद में सरस्वती पूजा को लेकर फ्लैग मार्च, एसपी अपराजित लोहान ने दिया सख्त संदेश।

SHARE:

पंकज कुमार जहानाबाद।

सरस्वती पूजा को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर जहानाबाद पुलिस पूरी तरह सतर्क नजर आ रही है। इसी कड़ी में जिले के एसपी अपराजित लोहान के नेतृत्व में नगर थाना क्षेत्र के कई संवेदनशील मोहल्लों में फ्लैग मार्च निकाला गया। यह मार्च अरवल मोड़ से फिदा हुसैन मोड़ होते हुए हॉस्पिटल मोड़ तक निकाला गया, जिसमें बड़ी संख्या में पुलिस बल, अधिकारी और दंडाधिकारी शामिल थे। फ्लैग मार्च के दौरान एसपी अपराजित लोहान ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि बिना लाइसेंस के किसी भी स्थिति में सरस्वती प्रतिमा की स्थापना नहीं की जाएगी। उन्होंने पूजा समितियों और आम लोगों से प्रशासन के दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करने की अपील की। एसपी ने यह भी चेतावनी दी कि किसी भी समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसा करने वालों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई होगी। पुलिस अधिकारियों ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की। फ्लैग मार्च का उद्देश्य शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखना और असामाजिक तत्वों को स्पष्ट संदेश देना था कि कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे। वहीं उन्होंने बताया की शहरी क्षेत्र के अलावा अस्सी से नब्बे जगहों पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल की तैनाती।सुनिश्चित की गई है ताकि किसी भी जगह अप्रिय घटना ना हो।

Join us on:

और पढ़ें