बाढ़- दहशत फैलाने में फायरिंग, दो कट्टा, आठ जिंदा कारतूस सात खोखा बरामद, तीन गिरफ्तार!

SHARE:

:- रवि शंकर अमित/गोविंद कुमार

गुप्त सूचना पर पुलिस की कार्यवाई, फेन छानने में दहशत फैलाने में फायरिंग, दो कट्टा, आठ जिंदा कारतूस सात खोखा बरामद, तीन गिरफ्तार

बाढ़ अनुमंडल के पंडारक थाना अंतर्गत सरहन डंप के पास से हथियाबंद अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, एनटीपीसी से निकलने वाले फ्लाई एश और फेन को सरहन गांव के पास डंप किया जाता है। जहां फेन छानने को लेकर कई गुट में विवाद होता है और दहशत फैलाकर दबदबा बनाने के लिए फायरिंग की जाती है। इसी मामले में पुलिस ने कार्यवाई की है।
एसडीपीओ-1 आनंद कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार सुबह गुप्त सूचना मिली कि सरहन डंप के पास पांच छः हथियाबंद लोग अपराध की योजना बना रहे है। थाना अध्यक्ष नवनीत राय के नेतृत्व में छापामारी टीम का गठन किया गया और त्वरित कार्यवाई करते हुए छापामारी की गई और तीन लोगों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार ब्यक्ति बाढ़ निवासी सन्नी कुमार, पंडारक निवासी सिन्टू कुमार और प्रिंस कुमार है। इसके पास से दो देशी कट्टा, सात खोखा और तीन मोबाइल बरामद किया गया है। सन्नी कुमार का आपराधिक इतिहास रहा है अन्य दो का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। गिरफ्तार ब्यक्ति ने पुलिस से पूछताछ में बताया कि कुछ लोगों के द्वारा एनटीपीसी डंप में हथियाबंद को फेन इकट्ठा करने के लिए भेजा गया था। डंप के पास दहशत फैलाने के लिए सभी हथियार लेकर गए थे और फायरिंग की घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने मौके से आठ जिंदा कारतूस और सात खोखा बरामद किया है।

Join us on:

और पढ़ें