बाढ़- छेड़खानी का आरोप में हुई थी मारपीट, स्वर्ण व्यवसायी ने मारपीट और लूट का फर्जी एफआईआर कराया दर्ज!

SHARE:

:- रवि शंकर अमित/गोविंद कुमार

बाढ़ अनुमंडल के अथमलगोला स्टेशन पर 20 जनवरी को कमला गंगा इंटरसिटी ट्रेन में एक स्वर्ण व्यवसाई से लूटपाट का मामला फर्जी पाया गया। रेल पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार राय ने बताया कि बाढ़ रेल थाना अध्यक्ष के द्वारा जानकारी दी गई की अथमलगोला स्टेशन के पास कमला गंगा इंटरसिटी ट्रेन में पटना से बाढ़ आ रहे अनिकेत कुमार के साथ मारपीट की गई है, और उसका बैग जिसमें ज्वेलरी और कुछ रुपया था जिसे छीन लिया गया है। जिसमें त्वरित कार्यवाई करते हुए मामले में शामिल युवक की पहचान की गई। स्वर्ण व्यवसाई अनिकेत बाढ़ का रहनेवाला है। वह पटना से बाढ़ घर लौट रहा था। ट्रेन में ही मुकेश अपनी मां और बहन के साथ आ रहा था, अनिकेत उपर की सीट पर था और मुकेश नीचे की सीट पर बैठा हुआ था। तभी मुकेश की बहन के साथ अनिकेत के द्वारा छेड़खानी की घटना सामने आई, मुकेश ने अनिकेत पर छेड़खानी का आरोप लगाया। जिससे दोनो में विवाद बढ़ गया। उसी दौरान अनिकेत ने दो लोगों से फोन पर बातचीत की और उसे मुकेश से विवाद की जानकारी देकर बाढ़ स्टेशन बुलाया जिससे मुकेश भयभीत हो गया और मुकेश ने अथमलगोला में कल्याणपुर डीह से फोन कर कुछ लड़कों को प्लेटफॉर्म पर बुला लिया। सभी हाथ में डंडा लेकर ट्रेन में घुसे और ट्रेन में ही अनिकेत के साथ मारपीट की। इस घटना में अनिकेत के पिता को भी चोट आई। मारपीट में शामिल सभी नौ लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। स्वर्ण व्यवसाई अनिकेत से गहना और आभूषण लूट लिए जाने का फर्जी मामला बाढ़ जीआरपी थाने में दर्ज कराया गया था। अनुसंधान में यह मामला छेड़खानी और मारपीट का सामने आया है, जिसपर कार्यवाई की जा रही है। लूट का फर्जी मामला दर्ज करने को लेकर अनिकेत पर भी कार्रवाई की जाएगी।
बाइट आनंद कुमार राय, एसपी, रेल जीआरपी

Join us on:

और पढ़ें