:- रवि शंकर अमित!
-मोकामा के एक सीमेंट व्यापारी से साइबर ठगी का मामला सामने आया है दरअसल मोकामा के स्टेशन रोड सीमेंट व्यापारी से उनके अकाउंट में रखा लगभग 9 लाख रूपये साइबर अपराधियो ने ठग लिया है इसकी जानकारी उसे समय लगी जब सीमेंट व्यापारी अजय शंकर को अपना मोबाइल फोन देखा इसके बाद सीमेंट व्यापारी ने तुरंत इसकी जानकारी बैंक को उपलब्ध कराई और साइबर थाने में मामला दर्ज कर दिया गया है फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जानकारी जुटाने में अब पुलिस जुटी है।
बाईट-अजय शंकर सीमेंट व्यापारी




