पंकज कुमार जहानाबाद।
बिहार की राज्यधानी पटना के एक गर्ल्स हॉस्टल में NEET की तैयारी कर रही छात्रा की संदिग्ध मौत के मामले में जांच तेज हो गई है। और जल्द ही एसआईटी की टीम खुलासा कर सकती है टीम अपने मुकाम तक पहुंचने से चंद कदम दूर रह गई है कैमरा के पीछे पुलिस के अधिकारी ने बताया कि जल्द ही सारा मामला साफ हो जाएगा अब देखना यह है कि यह घटना किसके द्वारा किया गया और क्यों किया गया। एसआईटी की टीम ईसी कड़ी में मामले की जांच करते हुए चौथी बार जहानाबाद पहुंची । SIT की टीम बुधवार को जहानाबाद पहुंची, जहां एक युवक को हिरासत में लेकर टाउन थाना में पूछताछ की,घंटो पूछताछ के बाद टीम ने उसे अपने साथ मखदुमपुर की ओर लेकर चली गई। SIT टीम में परसा थाना की थानाध्यक्ष मोनिका रानी,जकनपुर थानाध्यक्ष सहित कुल चार पुलिस अधिकारी शामिल हैं। पूछताछ के दौरान टीम ने मीडिया द्वारा कैमरा रिकॉर्डिंग पर आपत्ति जताई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हिरासत में लिया गया युवक पेशे से ड्राइवर है।वहारहाल पुलिस मामले से जुड़े सभी पहलुओं की गहन जांच की जा रही है और पूछताछ के आधार पर आगे की कार्रवाई में जुटी है। यह मामला काफी मीडिया का सुर्खियां बटोरी ।।अब पुलिस के द्वारा मामले का पटा क्षेप जल्द ही करने वाली हैं




