सशस्त्र सीमा बल द्वारा सीमावर्ती गाँवों में पशु चिकित्सा शिविर (VCA Programme) का सफल आयोजन!

SHARE:

रिपोर्ट– राजीव कुमार झा!

मधुबनी जिले से लगने बाली इंडो नेपाल सीमा पर मुस्तैद 48 वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम (VCA Programme) के अंतर्गत सीमावर्ती क्षेत्र के दो गाँवों में पशु चिकित्सा शिविर का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण एवं सीमावर्ती क्षेत्रों में पशुपालकों को निःशुल्क पशु चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना एवं उनके पशुधन के स्वास्थ्य में सुधार करना है।
कार्यक्रम का आयोजन ग्राम – खौना मे उपचारित पशुओं की संख्या : 240, लाभान्वित पशुपालक 71 के बिच अनुमानित लागत ₹10,800/- का ओषधियाँ बितरण किए गए। ग्राम हरलाखी
उपचारित पशुओं की संख्या 308
लाभान्वित पशुपालको की संख्या 84 के बिच अनुमानित लागत : ₹11,300/- का ओषधियाँ बितरण किए गए।
इस दौरान पशु चिकित्सकों द्वारा पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यक दवाइयाँ प्रदान की गईं तथा पशुपालकों को पशु स्वास्थ्य, टीकाकरण एवं देखभाल से संबंधित उपयोगी परामर्श भी पशुपालक किसानों को दिया गया। स्थानीय लोगों एवं पशुपालकों ने सशस्त्र सीमा बल द्वारा किए गए इस जनकल्याणकारी प्रयास की सराहना की तथा इसे अत्यंत लाभकारी बताया।
यह कार्यक्रम सशस्त्र सीमा बल की सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा के साथ-साथ सामाजिक उत्तरदायित्व निभाने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

Join us on:

और पढ़ें