रिपोर्ट- सुमित कुमार!
जेल से सीधे कड़ी सुरक्षा के बीच प्रखंड कार्यालय पहुंचे जमाल मलिक, पैक्स अध्यक्ष पद के लिए दाखिल किया नामांकन
मुंगेर जिले के जमालपुर प्रखंड के सिंघिया एवं इंद्रुख पश्चिमी पंचायत में पैक्स चुनाव को लेकर बुधवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई। नामांकन के पहले दिन पैक्स अध्यक्ष पद के लिए कुल तीन अभ्यर्थियों ने अपने-अपने नामांकन पत्र दाखिल किए।
सिंघिया पंचायत से पैक्स अध्यक्ष पद के लिए निवर्तमान अध्यक्ष जमाल मलिक उर्फ बबलू मलिक ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नामांकन किया। उन्हें न्यायिक प्रक्रिया के तहत मंडल कारा, मुंगेर से सीधे प्रखंड कार्यालय परिसर लाया गया, जहां उन्होंने निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष अपना नामांकन पत्र प्रस्तुत किया।
नामांकन के दौरान प्रखंड कार्यालय परिसर एवं आसपास बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद रहे। संभावित भीड़ और सुरक्षा को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह सतर्क नजर आया और पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई थी।नामांकन के बाद जमाल मलिक ने कहा कि न्यायिक प्रक्रिया के तहत उन्हें नामांकन करने का अवसर मिला, जो उनके लिए खुशी की बात है। उन्होंने सिंघिया पंचायत की जनता का समर्थन मिलने का दावा करते हुए आभार व्यक्त किया। साथ ही कहा कि यदि जनता ने दोबारा जिम्मेदारी सौंपी, तो वे ईमानदारी और निष्ठा के साथ पंचायत के विकास के लिए कार्य करते रहेंगे।
पैक्स चुनाव को लेकर क्षेत्र में राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं। आने वाले दिनों में नामांकन प्रक्रिया के दौरान चुनावी सरगर्मी और बढ़ने की संभावना जताई जा रही है।
बाइट-जमाल मलिक उर्फ बबलू मलिक अभ्यर्थी




