एसबीआई के असिस्टेंट मैनेजर मंगलवार देर शाम से लापता,खगड़िया में रेलवे स्टेशन पर मिला बुलेट!

SHARE:

रिपोर्ट- सुमित कुमार!

एसबीआई के असिस्टेंट मैनेजर मंगलवार देर शाम से हुए लापता। खगड़िया जिला के रेलवे स्टेशन पर मिला बुलेट। सारण जिला का रहने वाला है असिस्टेंट मेनेजर।

मुंगेर जिला में एक बड़ी वारदात सामने आ रही है जहा जिले के एसबीआई बैंक के मुख्य शाखा के असिस्टेंट मैनेजर नवल किशोर कुमार मंगलवार देर शाम से लापता है । वही बैंक मैनेजर की गुमशुदगी को लेकर परिजनों ने आज कोतवाली थाना पहुंचकर आवेदन दिया है जंहा पुलिस ने गुमशुदगी के साथ अपहरण का मामला दर्ज कर लिया ,मामला दर्ज होते ही एसपी सैयद इमरान मसूद के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया जिसमें सदर एसडीपीओ और जिला आसूचना इकाई की टीम को शामिल कर जाँच शुरू कर दी।

वही मैनेजर के परिजनों ने बताया की नवल किशोर कुमार मंगलवार को शाम चार बजे डियूटी खत्म होने के बाद घर नहीं पहुंचे थे वही रात भर खोजबीन शुरू की लेकिन उनका मोबाईल बंद था जब इसकी जानकारी एसबीआई के अधिकारियों को दी तो वे भी आस -पास जिलों में खोजबीन शुरू कर दी जंहा रात करीब 11 बजे उनका बुलेट खगड़िया जिला के रेलवे स्टेशन के पार्किंग में मिला। उन्होंने आगे बताया की मंगलवार शाम लगभग 6 बजे नवल कुमार किशोर को अपने छोटे भाई पंकज कुमार से बात हुई। जिसके बाद उनका मोबाईल बंद हो गया था , उन्होंने बताया की नवल किशोर कुमार का एक साल पूर्ब उनका ट्रांसफर मुंगेर जिला के एसबीआई के मुख्य शाखा में हुआ था ,वे अपने पत्नी सोनम कुमारी और दो बच्चे के साथ के जमालपुर के गायत्री मोहल्ले में किराया के रूप में रहते है। परिजनों को अंदेशा है नवल किशोर का अपहरण किया गया है।

बाइट : प्रेम लाल राय परिजन

बाइट : मिथलेश कुमार बहनोई

वही सदर एसडीपीओ अभिषेक आनंद ने बताया की एसबीआई बैंक के असिस्टेंट मैनेजर नवल किशोर मंगलवार शाम से घर नहीं पहुंचे है जिसके बाद परिजनों द्वारा रात भर खोजबीन के बाद उनका बुलेट खगड़िया रेलवे स्टेशन के पार्किंग में मिला है. उन्होंने कहा परिजनों द्वारा कोतवाली थाना में आवेदन दिया गया जंहा प्राथमिकी दर्ज कर जाँच शुरू कर दी गयी है। आगे उन्होंने बताया की मामले के हर पहलू की जाँच की जा रही है और बैंक टोल प्लाजा सहित अन्य जगहों के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। उन्होंने कहा परिजनों और बैंक अधिकारियो के बात की गयी है सभी बिन्दुओ पर जाँच चल रही है जल्द ही असिस्टेंट मैनेजर की बरामदगी कर ली जाएगी।

बाइट :अभिषेक आनंद एसडीपीओ

वही 35 वर्षीय असिस्टेंट मैनेजर नवल किशोर कुमार सारण जिला के सोनपुर थाना के हस्ती टोला के रहने वाले है। वही मैनेजर एक साल से मुंगेर जिले मुख्य शाखा एसबीआई बैंक में कार्य्रयत थे. बताया जाता है की मैनेजर अपने मोबाईल से बिटकॉइन खेलता था जिसमे कई लोगो से पैसे लेकर उसमे फंसा चुका था जिसके कारण वे काफी परेशान था। वही सूत्रों की माने तो मंगलवार की शाम जब उसके छोटे भाई से अंतिम बात हुई तो छोटे भाई ने कहा बीबी और बच्चे को लेकर चले आओ। वही असिस्टेंट मैनेजर की गायब होने से पूरा परिवार दुखी में है। वही पुलिस हर बिंदु पर जाँच शुरू कर दी है।

Join us on:

और पढ़ें