:- रवि शंकर अमित!
इंट्रो -हाइवा में तहखाना बनाकर झारखंड से बिहार लाई जा रही 1356 लीटर बीयर बरामद, हाइवा जब्त, एक तस्कर को पंडारक थाना ने दबोचा, हाईवा जब्त!
बाढ़ अनुमंडल अंतर्गत पंडारक थाना की पुलिस ने शराब तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्यवाई की है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सरहन गांव के समीप बख्तियारपुर मोकामा फोरलेन पर तस्करी कर रही हाईवा के तहखाने से बीयर की एक सौ तेरह कार्टून बरामद किया है। जिसकी कुल मात्रा तेरह सौ छप्पन लीटर है, इस मामले में पुलिस ने वैशाली जिला के गुरगामा निवासी राजू कुमार को गिरफ्तार किया है। बरामद बीयर लगभग पौने दो लाख रुपए की बताई जा रही है।
थाना अध्यक्ष नवनीत राय ने बताया कि हाईवा में तहखाना बनाकर बीयर रखा गया था ताकि पकड़ना मुश्किल हो। गुप्त सूचना पर यह कार्यवाई की गई है। यह बीयर की खेप हाईवा से झारखंड के बोकारो से लाई जा रही थी और इसे बिहार के पटना और हाजीपुर में खपाने की तैयारी थी। वहीं पुलिस से पूछताछ में गिरफ्तार राजू कुमार ने पहले से ही झारखंड से बिहार लाकर शराब की तस्करी की बात स्वीकार की है, हाइवा के नीचे गुप्त तहखाना बनाकर बियर के कार्टून को उसमें छुपा कर रखा गया था। बियर के कार्टून के ऊपर लोहे की प्लेट से ढक दिया गया था, ताकि पुलिस की नजर नहीं पड़े। पुलिस ने शराब की डिलीवरी में इस्तेमाल हो रहे हाइवा को भी जब्त कर लिया गया है। गिरफ्तार ब्यक्ति को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है वहीं तस्करी में शामिल गिरोह की पहचान में जुटी है।
बाइट – नवनीत राय, SHO, पंडारक




