बेगूसराय-फंदे से लटका विवाहिता का शव बरामद, मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप!

SHARE:

:- रवि शंकर अमित/बबलू राय

– बेगूसराय से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक विवाहिता का शव उसके ही घर से फंदे से लटका हुआ बरामद किया गया है। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। मायके पक्ष ने ससुराल वालों पर हत्या कर शव को फंदे से लटकाने का गंभीर आरोप लगाया है, जबकि ससुराल पक्ष इन आरोपों को सिरे से नकार रहा है।यह पूरा मामला नीमा चांदपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत नीमा पंचायत का है। मृत महिला की पहचान नीमा पंचायत निवासी किरन देव साह की लगभग 25 वर्षीय पत्नी रुचि देवी के रूप में की गई है। महिला का शव घर के अंदर फंदे से लटका हुआ मिला, जिसकी सूचना मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई।
मृतका के मायके पक्ष का आरोप है कि रुचि देवी को ससुराल पक्ष के लोग लगातार मारपीट और प्रताड़ना का शिकार बनाते थे। परिजनों का कहना है कि इसी प्रताड़ना के चलते ससुराल वालों ने उसकी हत्या कर शव को फंदे से लटका दिया, ताकि मामले को आत्महत्या का रूप दिया जा सके।वहीं ससुराल पक्ष ने मायके वालों के सभी आरोपों को सिरे से खारिज किया है। उनका कहना है कि घटना के समय घर में किसी तरह का विवाद नहीं हुआ था और न ही उस वक्त घर में कोई पुरुष मौजूद था। उनका यह भी दावा है कि घटना के समय घर पर कोई भी मौजूद नहीं था।घटना की सूचना मिलते ही नीमा चांदपुरा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी की। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया गया।पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही महिला की मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल दोनों पक्षों के परिजनों से पूछताछ की जा रही है और पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।फिलहाल इस घटना के बाद गांव में शोक और दहशत का माहौल है। पुलिस हर पहलू से मामले की जांच में जुटी हुई है।
बाइट परिजन
बाइट परिजन
बाइट परिजन

Join us on: