:- रवि शंकर अमित!
जिला प्रशासन, बेगूसराय के तत्वावधान में मकर संक्रांति महोत्सव का आयोजन दिनांक 14 जनवरी 2026 (बुधवार) को प्रातः 10:30 बजे से सिमरिया धाम, बेगूसराय में किया जाएगा।
महोत्सव में बच्चों एवं आमजन की सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से विभिन्न मनोरंजक एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।
कार्यक्रम में पतंग प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम, रस्साकशी प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता तथा चिल्ली-इंडा प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।
इस अवसर पर मकर संक्रांति के पारंपरिक उल्लास और सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विविध गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी, जिनमें बड़ी संख्या में बच्चों एवं स्थानीय नागरिकों के भाग लेने की अपेक्षा है।
जिला प्रशासन, बेगूसराय द्वारा जिलेवासियों से अपील की गई है कि वे इस पारंपरिक एवं सांस्कृतिक महोत्सव में अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर कार्यक्रम को सफल बनाएं।




