सीतामढ़ी। शाहिद रजा
सीतामढ़ी जिला के नानपुर थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाओं से एक ओर आम जनता त्रस्त थी। वहीं दूसरी ओर नानपुर पुलिस की निंद गायब था। क्षेत्र में अमन-चैन और चोरों की गिरफ्तारी के लिए नानपुर पुलिस द्वारा छापेमारी अभियान चलाया जा रहा था। इसी बीच नानपुर पुलिस व बोखरा पुलिस ने संयुक्त प्रयास से दो चोरों को गिरफ्तार किया। दो चोरों की गिरफ्तारी से नानपुर व बोखरा थाना के दर्जन भर चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश किया।
इस दौरान एडिसनल एसपी सुनीता कुमारी ने नानपुर थाना परिसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उक्त बातें जानकारी देते हुए कहा कि नानपुर एवं बोखरा पुलिस के संयुक्त प्रयास से नानपुर थाना कांड संख्या 08/26,09/26,10/26 एवं बोखरा थाना कांड संख्या 31/25,33/25,161/25,178/25,180/25,184/25,221/25,213/25 एवं दरभंगा जिला के जाले थाना कांड संख्या 235/25 का सफल उद्भेदन किया गया है। जिसमें नानपुर थाना क्षेत्र के कौरिया रायपुर गांव के रूपेश कुमार,रंजीत महतो उर्फ पोठिया, रोहित सहनी उर्फ छोटका,समर सहनी, विकास कुमार मंडल, विकास कुमार चौधरी,प्रिंस राज चौधरी उर्फ राजा, नागेन्द्र सहनी, सत्येंद्र ठाकुर, दीपक ठाकुर एवं बोखरा थाना क्षेत्र के कुरहर गांव के संतोष राय शामिल हैं। जिसमें रूपेश कुमार, रंजीत महतो उर्फ पोठिया, संतोष राय को पूर्व में जेल भेजा जा चुका है। तथा विश्वास कुमार राऊत उर्फ मोनका,प्रिस राज चौधरी उर्फ राजा को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है। शेष अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
इन्होंने बताया की गिरफ्तार चोर के निशानदेही पर एक एल ई डी टीवी,एक मोबाइल,रूम हिटर,पुराना आएरन,फैन रूम हिटर,जमीन का नक्शा, एक ब्लोअर, एक तीजोरी,चार चांदी का अंगूठी,तीन चांदी जैसा ब्रासलेट,तीन बीछिया,एक चांदी का चांद,एक चांदी का हनुमानी,पांच विदेशी सिक्का बरामद किया गया।
बाईट: SDPO सुनीता कुमारी




