गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर वरीय पदाधिकारियों ने की समीक्षा बैठक!

SHARE:


रिपोर्ट-विक्रम उपाध्याय/खगड़िया


आज मुख्य सभागार, खगड़िया में गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता संबंधित वरीय पदाधिकारी द्वारा की गई, जिसमें जिला स्तरीय सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में गणतंत्र दिवस समारोह को भव्य, सुव्यवस्थित एवं गरिमामय ढंग से संपन्न कराने हेतु विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। तैयारियों के क्रम में ध्वजारोहण, झांकी प्रदर्शन, महादलित टोलों में झंडोत्तोलन, स्वच्छता व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, प्राथमिक उपचार, अग्निशमन व्यवस्था, लाउडस्पीकर की समुचित व्यवस्था, खेल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन, विधि-व्यवस्था संधारण तथा स्वतंत्रता सेनानियों से संबंधित कार्यक्रमों को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
इसके अतिरिक्त सभी संबंधित विभागों को आपसी समन्वय के साथ समयबद्ध रूप से कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया, ताकि कार्यक्रम के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो। आमजनों की सुरक्षा, सुविधा एवं सहभागिता सुनिश्चित करने पर विशेष बल दिया गया। बैठक के अंत में यह अपील की गई कि गणतंत्र दिवस को राष्ट्रीय गौरव और उत्साह के साथ मनाने हेतु सभी अधिकारी एवं कर्मी अपनी जिम्मेदारियों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करें।

Join us on: