देहदानी परिवार को उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने किया सम्मानित!

SHARE:

रिपोर्ट अनमोल कुमार

पटना। दधीचि देहदान समिति के उपाध्यक्ष श्री सत्यदर्शी संजय (अतिरिक्त सॉलिसीटर जनरल भारत सरकार) एवं पुनीत प्रियदर्शी जी के माताजी का देहांत के पश्चात दधीचि देहदान समिति के माध्यम से नेत्रदान एवं देहदान IGIMS में किया गया था। आज न्यू पटना क्लब में श्रद्धांजलि सभा के अवसर पर परिवार को दधीचि देहदान समिति के अध्यक्ष एवं पूर्व राज्यपाल श्री गंगा प्रसाद,उपाध्यक्ष डॉ सुभाष प्रसाद,महासचिव पद्मश्री बिमल जैन,सदस्यगण कोषाध्यक्ष प्रदीप चौरसिया,श्री अरुण सत्यमूर्ति,मुकेश हिसारिया,सुषमा साहू,गुरु रहमान,सुनील पूर्वे,संजीव यादव,गोविंद कानोडीया,नंद किशोर अग्रवाल,अभिजीत कश्यप,अमृता भूषण,पवन केजरीवाल,भोला प्रसाद द्वारा धार्मिक,परोपकारी परिवार को अंगवस्त्र एवं प्रशस्ति पत्र से सैकड़ो की संख्या में मौजूद लोगों के बीच सम्मानित किया एवं आभार व्यक्त किया गया।
देहदान करने से मेडिकल के छात्रगण अनुसंधान कर सकेगी।
समिति के लोगों द्वारा शोक सभा में आए लोगों से आह्वान किया की महर्षि दधीचि कि इस अंगदान की परम्परा को पुनर्जीवित करें तथा पीड़ित मानवता कि सेवा में अपना योगदान दे। मृत्यु सुनिश्चित है परन्तु मृत्यु के पश्चात भी अमर होनें का श्रेष्ट तरीका है..नेत्रदान।
दधिचि देहदान समिति के अध्यक्ष गंगा प्रसाद ( पूर्व राज्यपाल, त्रिपुरा) एवं महासचिव पद्मश्री बिमल जैन ने लोगो से आह्वान किया कि आइये! नेत्रदान/अंगदान हेतु संकल्पित होकर पीड़ित मानवता की सेवा करे।
इस अवसर पर समिति के लोगों ने पुष्पाजंलि अर्पित कर विनयाजंलि अर्पित की । इस आशय की जानकारी देते हुए देह दानी संकल्पकर्ति, अनमोल कुमार ने कहा कि देहदान से बड़ा दान कुछ नहीं हो सकता है। उन्होंने कहा कि देहदान ही महादान है । इससे अनेक जरूरतमंदों को नया जीवन मिलता है। इसलिए उन्होंने मरणोपरांत देहदान करने की अपील की।

नेत्रदान/अंगदान का संकल्प पत्र भरने के लिए संपर्क नंबर 8084053399

Join us on: