मोकामा सिक्सलेन पर बड़ा हादसा, 5 गाड़ियाँ आपस में टकराई!

SHARE:

:- रवि शंकर अमित!

:- मोकामा सिक्स लेन पर फिर बड़ा हादसा हुआ है, जहां पांच गाड़ियां आपस में एक-एक कर टकरा गई जिसमें, मदद के लिए आ रही एंबुलेंस की भी उन्हीं गाड़ियों से टक्कर हो गई, स्कॉर्पियो पिकप बस आदि समेत कुल पांच गाड़ियां आपस में टकरा गई, घना कोहरा होने के कारण यह टक्कर हुई है, वहीं बीती रात ही अथमलगोला में भी तीन गाड़ी आपस में टकराई जिसमें दो की मौत हुई चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हुई है हुए हैं, तो मोकामा में हुए हादसे में भी आधे दर्जन लोग जख्मी हुए हैं जिन्हें स्थानीय अस्पतालों में पुलिस के द्वारा भर्ती कराया गया है, घने कोहरे के कारण लगातार हादसे हो रहे हैं, इतना घना कोहरा में भी लोग रस ड्राइविंग करना नहीं छोड़ते स्पीड ड्राइविंग करना नहीं छोड़ते इस कारण से भी घटनाएं घटित हो रही है!

बाइट – बस चालक
बाइट – पुलिस अधिकारी, हाथीदह थाना

Join us on: