:- रवि शंकर अमित!
बाढ़ अनुमंडल के अथमलगोला थाना के धर्मपुर में एसटीएफ और पुलिस ने ऑपरेशन लंगड़ा के तहत प्रहलाद कुमार नामक एक कुख्यात अपराधी को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया,जिसको बाढ़ में प्राथमिक इलाज के बाद पटना रेफर कर दिया गया है।।घटना स्थल पर जांच करने पहुंचे एसडीपीओ आनंद कुमार सिंह ने बताया कि अपराधी प्रहलाद कुमार पर बाढ़ थाने में दो, अथमलगोला थाने में एक केस दर्ज है। बाढ़ थाना के जलगोबिंद में हुई धर्मवीर पासवान नामक व्यक्ति के हत्या में प्रहलाद अप्राथमिक अभियुक्त है।पुलिस को सूचना मिली थी की हत्या कांड के आरोपी जुटे हुए है।छापामारी के दौरान पुलिस पर फायरिंग किया गया जिसका जवाबी कार्यवाही करते पुलिस ने भी फायरिंग किया जिसमें प्रहलाद यादव घायल हुआ।मौके से एक देसी कट्टा और 6जिंदा कारतूस बरामद भी हुआ है।
बाइट_आनंद कुमार सिंह(एसडीपीओ1)




