बेगूसराय-जिलाधिकारी के निर्देश पर एक बच्ची को विधिवत दत्तक दिया गया!

SHARE:

:- रवि शंकर अमित!

आज दिनांक 10.01.2026 को जिला पदाधिकारी बेगूसराय श्री श्रीकांत शास्त्री के मार्गदर्शन एवं देखरेख में एक बच्ची को कोलकाता की एकल माता को विधिवत एवं पूर्ण दत्तकग्रहण के माध्यम से सौंपा गया। यह संपूर्ण प्रक्रिया केंद्रीय दत्तकग्रहण संसाधन प्राधिकरण द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों, किशोर न्याय (बालकों की देखरेख एवं संरक्षण) अधिनियम तथा अन्य प्रासंगिक वैधानिक प्रावधानों के पूर्ण अनुपालन में संपन्न कराई गई।

दत्तकग्रहण की इस संवेदनशील प्रक्रिया के दौरान बालिका के सर्वोत्तम हित, शारीरिक एवं मानसिक संरक्षण, भावनात्मक सुरक्षा, शिक्षा तथा भविष्य के समग्र विकास को केंद्र में रखते हुए सभी आवश्यक औपचारिकताएं पूरी की गईं। जिला प्रशासन द्वारा यह सुनिश्चित किया गया कि बालिका को एक सुरक्षित, स्नेहपूर्ण एवं स्थायी पारिवारिक वातावरण प्राप्त हो, जिससे उसका सर्वांगीण विकास संभव हो सके।

जिला पदाधिकारी ने इस अवसर पर कहा कि दत्तकग्रहण न केवल एक कानूनी प्रक्रिया है, बल्कि यह सामाजिक उत्तरदायित्व और मानवीय संवेदना का प्रतीक भी है। उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि दत्तकग्रहण उपरांत फॉलो-अप एवं परामर्श प्रक्रिया भी CARA के दिशा-निर्देशों के अनुरूप सुनिश्चित की जाए, ताकि बालिका का समुचित संरक्षण एवं कल्याण निरंतर बना रहे।

जिला प्रशासन द्वारा दत्तक माता की पात्रता, पारिवारिक पृष्ठभूमि, आर्थिक एवं सामाजिक स्थिति तथा बालिका के पालन-पोषण की क्षमता का समुचित आकलन कर सभी आवश्यक दस्तावेजों का विधिवत सत्यापन किया गया। सक्षम न्यायिक एवं प्रशासनिक अनुमति के उपरांत ही दत्तकग्रहण की अंतिम प्रक्रिया पूरी की गई।

इस अवसर पर विधि शाखा प्रभारी, सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई, बेगूसराय, बाल संरक्षण पदाधिकारी, समन्वयक, विशिष्ट दत्तकग्रहण संस्थान के प्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने दत्तक माता को शुभकामनाएं देते हुए बालिका के उज्ज्वल, सुरक्षित एवं सम्मानजनक भविष्य की कामना की।

जिला प्रशासन, बेगूसराय बच्चों के अधिकारों की रक्षा एवं पुनर्वास के प्रति पूर्णतः प्रतिबद्ध है तथा आगे भी यह सुनिश्चित करता रहेगा कि सभी दत्तकग्रहण प्रक्रियाएं पूर्ण पारदर्शिता, संवेदनशीलता एवं कानूनसम्मत तरीके से संपन्न हों।

Join us on: