सोमनाथ पर आक्रमण के 1000 वर्ष पूर्ण होने पर सनातन धर्मावलंबियों ने शिवालयों में किया जलाभिषेक!

SHARE:

सीवान/प्रमोद


सोमनाथ पर आक्रमण के 1000 वर्ष पूर्ण होने पर सनातन धर्मावलंबियों ने स्थानीय शिवालय महादेवा शिव मंदिर में जाकर जलाभिषेक किया एवं ओम् नमः शिवाय एवं ॐ नाम के मंत्र का जप किया गया tv। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी जिला उपाध्यक्ष देवेन्द्र गुप्ता ने बताया कि 1000 वर्ष पूर्व मुगल आक्रमणकारी ने सोमनाथ मंदिर पर आक्रमण किया और उस मन्दिर को क्षतिग्रस्त करने का प्रयास किया, अखंड भारत में अफगानिस्तान पाकिस्तान बांग्लादेश में बहुतायत संख्या में सनातन धर्म, हिन्दू समाज के मानने वाले एवं उनके मठ मन्दिर थें। समय के कुचक्र एवं आपसी मतभेद से हम बटते गए और हमारी सभ्यता संस्कृति पर कुठाराघात भी हुआ। आज के दिन हम सभी को संकल्प लेने की आवश्यकता है कि आने वाले समय में हम सभी एक रहेंगे और अपनी संस्कृति, धरोहरों मठ मंदिरों की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहेंगे हम किसी भी परिस्थिति में पुनः पाकिस्तान अफगानिस्तान और बांग्लादेश नहीं बनने देंगे । इस अवसर पर पूर्व नगर पार्षद राजन शाह, प्रमोद कुमार मिश्र,टुनटुन कुमार ,पूर्व वायु सैनिक रामबाबू प्रसाद गुप्ता ,शर्मा जी साह ,दवा विक्रेता संघ के कोषाध्यक्ष विजय प्रसाद व्याहुत, राकेश तिवारी, पवन कुमार शाह, अधिवक्ता विजय कुमार पांडेय गुड्डू कुमार, अतुल कुमार सिंह सहित काफी संख्या में लोगों ने पूजा अर्चना किया ।
बाइट देवेंद्र गुप्ता भाजपा नेता

Join us on: