सहरसा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, गिट्टी लदे हाइवा से 300 कार्टन विदेशी शराब बरामद।

SHARE:

संवाददाता :- विकास कुमार!

नववर्ष को लेकर अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ सहरसा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। बलवाहट थाना पुलिस ने झारखंड से लाई जा रही गिट्टी लोडेड हाइवा ट्रक से विभिन्न ब्रांड की भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की है। गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में गिट्टी के नीचे छिपाकर रखे गए 300 से अधिक कार्टन, करीब 2800 लीटर विदेशी शराब जब्त की गई।
इस कार्रवाई में ट्रक चालक, खलासी और शराब तस्करी सिंडिकेट से जुड़े एक कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है। जब्त ट्रक सिमरी बख्तियारपुर से सरोजा की ओर जा रहा था। मामले को लेकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने प्रेसवार्ता कर जानकारी दी। पुलिस ने उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

BYTE :- मुकेश कुमार ठाकुर, एसडीपीओ,सिमरी बख्तियारपुर

Join us on: