सुपौल- पांच दिवसीय प्रवेश स्काउट और गाइड प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न।

SHARE:

रिपोर्ट- संतोष चौहान!

सुपौल:- भारत स्काउट और गाइड सुपौल के तत्वाधान में प्रवेश स्काउट और गाइड प्रशिक्षण शिविर दिनांक 15.12.2025 से19.12. 2025 तक रजनीकांत पब्लिक स्कूल में सुपौल में आयोजित किया गया । जिसका उद्घाटन विद्यालय प्राचार्य आशीष प्रभाकर ने झंडोत्तोलन कर किया। प्रशिक्षण में बच्चों को संजय कुमार झा जिला संगठन आयुक्त सह जिला प्रशिक्षण आयुक्त भारत स्काउट गाइड सुपौल ने विकसित युवा विकसित भारत थीम के तहत शारीरिक, मानसिक, नैतिक गूणो से तैयार अनुशासन, प्राथमिक सहायता, गैजेट और टेंट पिचिंग, एकल युज प्लास्टिक, नशा उन्मूलन अभियान,बाल विवाह ,पर्यावरण लीडरशिप, सफाई, योगा, नियम ,प्रतिज्ञा का प्रशिक्षण दिया गया ।इस शिविर के समापन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला कला संस्कृति पदाधिकारी तारकेश्वर प्रसाद ,रजनीकांत पब्लिक स्कूल के प्रबंधक वेद प्रकाश वर्मा के द्वारा झंडोत्तोलन कर समापन समारोह का शुरूआत किया गया। प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे स्काउट और गाइड के द्वारा बहुत ही आकर्षक एवं मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। विद्यालय प्रबंधन के द्वारा स्काउट और गाइड के प्रशिक्षण का महत्व बताते हुए कहा कि स्काउट और गाइड विश्व व्यापी संस्था है यह 216 देश में संचालित है जिनके संस्थापक वेड़ेन पावेल थे। यह एक अनुशासन ,भाईचारा ,सद्भाव ,विश्व व्यापी वर्दी धारी संस्था है। और विद्यालय में नियमित रूप से प्रत्येक वर्ष स्काउट और गाइड प्रशिक्षण संचालित करने का अनुरोध किया गया। वही कला संस्कृति पदाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रशिक्षण के माध्यम से बच्चों में अनुशासन के साथ-साथ आत्म बल, टीम की भावना एवं अपने अंदर की प्रतिभा को निकालने का मौका मिलता है अंत में प्रबंधक के द्वारा स्वच्छ भारत हरित भारत हरित शपथ दिलाया गया, इस प्रशिक्षण में विद्यालय की शारीरिक शिक्षक के के झा , रोवर अमन कुमार ,नितीश कुमार , सुभाष कुमार ,विद्यालय के शिक्षक संजय कुमार मंडल, अमित कुमार कर्ण एवं सभी शिक्षक शिक्षिकाओं और कर्मचारी का भरपूर सहयोग रहा।

Join us on: