रिपोर्ट – बिकास कुमार!
सहरसा – जिले के बनमाईटहरी प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय परसवन्नी दक्षिण टोला प्रांगण में श्री धर्मराज शाखा सदस्य एवं ग्रामीण मंडली के सदस्यों द्वारा भक्ति भगैत मासिक सम्मेलन का 12 घंटे का भगैत सम्मेलन सोमवार को आयोजित किया
गया। इस आयोजन में दर्जनों पंजियार मंडली ने भाग लेकर भजन-कीर्तन और धार्मिक गाथाओं का मनोरम प्रस्तुतीकरण किया।सम्मेलन में बाबा धर्मराज एवं माता भगवती की जयकार के साथ शुरुआत हुई। इसके बाद बाबा ज्योति की गाथा मंडलियों द्वारा जीवंत ढंग से प्रस्तुत की गई। विभिन्न मंडलियों ने ऐसे प्रसंगों को गाया, जिनमें बाबा कारु, बाबा विशु और बाबा धर्मराज के लोककथात्मक चरित्रों का विस्तृत वर्णन किया था। इस धार्मिक आयोजन में उपस्थित जनसाधारण और भक्तजन भावाभिव्यक्ति है में झूम उठे और उल्लास के साथ भक्ति रस में मग्न हो गए। ग्रामीण क्षेत्र में यह भगैत सम्मेलन पंचायत संस्कृति और स्थानीय धार्मिक परंपराओं को जीवित रखने का प्रभावशाली माध्यम बना। इस प्रकार का आयोजन लोक संस्कृति, सामूहिक भक्ति और एकता का प्रतीक माना जाता है। जो ग्रामीण जीवन में खुशहाली और सामाजिक सद्भाव को बढ़ावा देता है। इस भगैत सम्मेलन समारोह में दामोदर पंजियार, बथनाही विमल पंजियार मूरली , अच्छेलाल मूलगैन हंसारी, नारायण पंजियार मोहन पुर, छट्ठू पंजियार जमालनगर, विकास पंजियार परसबन्नी, भन्नू पंजियार उर्फ महंत साहब परसबन्नी दक्षिण टोला, रोहित पंजियार, भगलू यादव परसबन्नी दक्षिण टोला, विष्णुदेव भगतां बथनाही, जगदम्मी पंजियार , नाथो भगता परसाहा, अरूण यादव परसबन्नी सहित दर्जनों पंजियार मंडली सहित ग्रामीणों ने इस भगैत सम्मेलन समारोह को सफल बनाने में जुटे थे।




