सहरसा पुलिस की बड़ी कार्रवाई कोडिन युक्त कफ सिरप, अंग्रेजी शराब समेत तीन गिरफ्तार।

SHARE:

संवाददाता :- विकास कुमार!

सहरसा पुलिस ने अवैध शराब और नशीली दवाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है।
बिहरा थाना और बलवाहाट थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दो अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की।
पहली कार्रवाई में बिहरा थाना पुलिस ने एक टाटा मैजिक वाहन को रोककर 546 लीटर कोडिन युक्त कफ सिरप, 875 बोतल स्क्रूपजल वाटर और मोबाइल फोन बरामद किए। इस मामले में तीन अभियुक्त संजू राम, नितिन कुमार और विक्की कुमार को गिरफ्तार किया गया। बरामद सामान की कीमत लगभग सोलह लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है।
वहीं दूसरी कार्रवाई बलवाहाट थाना क्षेत्र के सोनापुर गांव में की गई। यहां एक घर से 70 हजार 200 लीटर कोडिन युक्त सिरप और 32 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त की गई। छापेमारी के दौरान मुख्य अभियुक्त फरार हो गया और उसकी तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि जिले में अवैध शराब और नशीली दवाओं के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।

BYTE :- सदर एसडीपीओ आलोक कुमार।

Join us on:

और पढ़ें