:- रवि शंकर अमित/बबलू राय!
बेगूसराय में उस समय हड़कंप मच गया जब लोहिया नगर थाना क्षेत्र स्थित बाजार समिति के पास एक कंस्ट्रक्शन साइट पर काम कर रहे मजदूर ठेकेदार की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मृतक की पहचान सहरसा जिले के रहने वाले राजीव कुमार सिंह के रूप में हुई है।घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है वहीं अन्य मजदूरों के बीच दहशत का माहौल बना हुआ है।मृतक के परिजनों का आरोप है कि पैसे की लेनदेन को लेकर ही उसकी निर्मम तरीके से हत्या की गई है। परिजनों के अनुसार राजीव पिछले पाँच महीनों से अपने मजदूरों के साथ इसी कंस्ट्रक्शन साइट पर काम कर रहा था और लगातार ठेकेदार से बकाया राशि की मांग कर रहा था। लेकिन ठेकेदार पैसे देने से बचता रहा, जिससे राजीव काफी परेशान रहता था।परिजनों का कहना है कि बकाया भुगतान को लेकर हुए विवाद में राजीव कुमार सिंह की गला दबाकर हत्या की गई। परिजनों ने आरोप लगाया कि मौत के बाद भी कंस्ट्रक्शन ठेकेदार मौके पर नहीं आया और न ही उसने परिजनों को समय रहते जानकारी दी। परिजन जब मौके पर पहुंचे, तभी ठेकेदार ने पुलिस को सूचना दी।सूचना के बाद लोहिया नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की स्पष्ट जानकारी मिल पाएगी। फिलहाल घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल है और परिजन आरोपी ठेकेदार की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
बाइट परिजन
बाइट परिजन
बाइट चौकीदार




