सीतामढ़ी रेलवे जंक्शन में तारों में आग से मचा हड़कंप, कड़ी मशक्कत से पाया गया काबू!

SHARE:

रिपोर्ट- आदित्यानंद आर्य

सीतामढ़ी
सीतामढ़ी रेलवे जंक्शन परिसर में शुक्रवार की दोपहर उस समय अफरातफरी मच गई जब स्टेशन के एक कोने में रखे पुराने तारों के ढेर में अचानक आग लग गई। आग लगते ही घना काला धुआँ निकलने लगा, जो कुछ ही मिनटों में आसमान तक फैल गया। धुएँ का गुबार इतना तेज था कि दूर-दूर से लोग इसे देख स्टेशन की ओर भाग पड़े, यह सोचकर कि कहीं जंक्शन क्षेत्र में बड़ी आग न लग गई हो। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग लगने की शुरुआत तारों के ढेर से हुई, जो लंबे समय से परिसर में जमा थे। आग लगने का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं है, लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि किसी ने अनजाने में जलती वस्तु फेंक दी होगी, जिससे आग भड़क उठी। देखते ही देखते धुआँ इतना घना हो गया कि पूरा परिसर कुछ समय के लिए धुएँ से ढक गया और यात्रियों में भी दहशत फैल गई।

Join us on:

और पढ़ें