संवाददाता :- विकास कुमार
खबर सहरसा से है जहां ग्रामीण कार्य विभाग का अजीबो गरीब पुल देखने को मिल रहा है हालांकि इस तरह के कार्य के लिए पहले भी ग्रामीण कार्य विभाग सुर्खियों में रहा है पुल पुलिया का निर्माण शुरू तो होता है लेकिन पुल का निर्माण काम पूरा नहीं होता है हम ऐसे ही एक पुल का बात कर रहे है जिले के महिषी प्रखंड स्थित नहरवार पंचायत के एक पुल का जिसका निर्माण कार्य धमुरा नदी पर पांच साल पूर्व शुरू तो हुआ लेकिन शुरू होने के बाद ही कुछ महीने बाद बंद हो गया जो आज तक आधा अधूरा ही है यहां तक की किसी कार्य ऐजेंसी का बोर्ड भी नहीं लगा है आलम यह है की अब लोग पुल को गौशाला बना दिया है,तो वहीं ग्रामीण और मुखिया के द्वारा चचरी पुल बनाकर दो महीने पूर्व आवाजाही शुरू की गई है जिस होकर सैकड़ों लोग रोज आवाजाही करते है। स्थानीय लोग का कहना है जो निजी जमीन के मुआवजा की वजह से काम बंद हो गया, तो वहीं विभाग से जल्द मामले को गंभीरता से लेने की बात कहते है और पुल निर्माण शुरू करने की मांग करते है।
बाइट :- शांति मुखिया स्थानीय ग्रामीण।
बाइट :- रणधीर मुखिया स्थानीय ग्रामीण।




