आर एम कॉलेज में ए आई से करियर बनाओ कार्यशाला का एक दिवसीय आयोजन!

SHARE:

रिपोर्ट- बिकास कुमार

आर एम कॉलेज में ए आई से करियर बनाओ कार्यशाला का एक दिवसीय आयोजन

सहरसा

राजेन्द्र मिश्र महाविद्यालय के बीसीए एवं बीबीए विभाग के संयुक्त तत्वावधान में इंटर्ननेक्सस टेकहब द्वारा प्रायोजित “आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से करियर बनाओ कार्यशाला का एकदिवसीय आयोजन किया गया। प्राचार्य प्रो डॉ गुलरेज रौशन रहमान, पुर्व प्राचार्य डॉ ललित नारायण मिश्र, बीएन मंडल विश्वविद्यालय के क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक परिषद के निदेशक प्रो डॉ मो.श अबूल फजल, बीसीए समन्वयक डॉ राजीव कुमार झा, बीबीए समन्वयक डॉ इंद्रकांत झा, डॉ अक्षय कुमार चौधरी, इंटर्ननेक्सस टेकहब के सी.टी.ओ. पियुष पाण्डेय और सीएमओ मेहुल दीक्षित ने दीप प्रज्वलित कर कार्यशाला का शुभारंभ किया। मंचासीन विशिष्ट अतिथियों को पौधे प्रदान कर सम्मानित किये गये।प्राचार्य डॉ. गुलरेज ने अपने संबोधन में बताया कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) कंप्यूटर साइंस की वह अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी है जिसका मुख्य उद्देश्य दुनिया भर में इंटेलिजेंट मशीनों को बनाना है ताकि मनुष्य के जीवन को ज्यादा आसान बनाया जा सके। उन्होंने आज के समय में AI के बढ़ते महत्व, डेटा सुरक्षा और प्राइवेसी के प्रति जागरूक होने के संबंध में बताया। पुर्व प्राचार्य डॉ. ललित नारायण मिश्र ने बताया कि AI वस्तुत: बुद्धिमान कंप्यूटर प्रोग्राम बनाने का विज्ञान और इंजीनियरिंग है। डॉ. अबूल फजल ने बताया कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एक ऐसी विधि है जिसका इस्तेमाल करने पर एक कंप्यूटर, रोबोट और मशीन इंसान की तरह सोचने और कार्य करने लगता है। वर्तमान समय में AI जीवन का अभिन्न अंग बन गया है।
तकनीकी सत्र का संचालन इंटर्ननेक्सस टेकहब के सी.टी.ओ. पियुष पाण्डेय द्वारा किया गया।उन्होंने AI के सुरक्षित और व्यवहारिक उपयोग पर विस्तार से मार्गदर्शन किया। टेकहब के सी.एम.ओ. मेहुल दीक्षित ने बताया कि आज का यह कार्यक्रम “टैक परिवर्तन बिहार पहल” के तहत आयोजित किया जा रहा है जिसका उद्देश्य बिहार के युवाओं को तकनीकी ज्ञान और भविष्य के डिजिटल करियर के अवसरों से जोड़ना है। कार्यशाला में लीड ट्रेनर दिलखुश और सॉफ्टवेयर डेवलपर अरमान ने छात्र-छात्राओं को AI टूल्स की लाइव डेमो और व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया। कार्यशाला में डॉ. आलोक कुमार झा, डॉ. निखिल झा, डॉ. निकिता वत्स, शोभाकांत झा, आशीष कुमार, अखिलेश कुमार, सुशांत बाबू डॉ. प्रशांत कुमार मनोज, डॉ. रूद्र किंकर वर्मा इत्यादि उपस्थित रहे।

Join us on: