:- रवि शंकर अमित!
आगामी गणतंत्र दिवस परेड-2026 में नई दिल्ली में भाग लेने वाले बिहार एवं झारखंड निदेशालय एनसीसी के 80 चयनित कैडेट्स का आज दिनांक 27.11.2025 को आइकॉनिक बेगूसराय–पटना पुल पर एक परेड का आयोजन किया गया।
यह विशेष आयोजन वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया, जिसमें सभी कैडेट्स ने अद्भुत उत्साह, उमंग एवं देशभक्ति की भावना का प्रदर्शन किया।
परेड के उपरांत कैडेट्स का दल सिमरिया घाट पहुंचा, जहाँ ससम्मान राष्ट्रध्वज का ध्वजारोहण किया गया तथा कैडेट्स द्वारा राष्ट्रध्वज को सलामी दी गई। ध्वजारोहण समारोह के दौरान कैडेट्स ने देशभक्ति गीतों, देशप्रेम के नारों तथा अनुशासित मार्च-पास्ट के माध्यम से अपने जज़्बे का उत्कृष्ट परिचय दिया।
इस अवसर पर उपस्थित सभी अधिकारीगण एवं नागरिकों ने कैडेट्स द्वारा प्रस्तुत राष्ट्रभक्ति और अनुशासन की भावना की सराहना की।
जिला पदाधिकारी के निर्देश पर जिला परिवहन पदाधिकारी बेगूसराय, जिला शिक्षा पदाधिकारी तथा कॉन्टिंजेंट कमांडर लेफ्टिनेंट कर्नल पी.के. चौधरी तथा कैंप कमांडेंट कर्नल अमित अहलावत, कमांडिंग ऑफिसर, 35 बिहार बटालियन एनसीसी, पूर्णिया के कुशल समन्वय एवं नेतृत्व में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।




