बेगूसराय डीएम तुषार सिंघला की अध्यक्षता में रोगी कल्याण समिति की बैठक!

SHARE:

:- रवि शंकर अमित!

आज दिनांक 27.11.2025 को जिला पदाधिकारी, बेगूसराय श्री तुषार सिंगला की अध्यक्षता में कार्यालय प्रकोष्ठ में रोगी कल्याण समिति की बैठक आयोजित की गई।

बैठक में सिविल सर्जन, उपाधीक्षक, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला प्रशिक्षण पदाधिकारी, अस्पताल प्रबंधक सहित सभी संबंधित चिकित्सा पदाधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक में सदर अस्पताल के विकास से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई।

जिला पदाधिकारी ने सदर अस्पताल में निर्मित नए मॉडल अस्पताल को अविलंब शुरू करने का निर्देश दिया गया तथा दिसंबर माह के प्रथम सप्ताह तक नए भवन में स्वास्थ्य सेवाओं का संचालन प्रारंभ कराने का निर्देश दिया।

जिला पदाधिकारी ने सभी चिकित्सकों की अस्पताल में समय से उपस्थिति सुनिश्चित करने, चिकित्सकों द्वारा प्रतिदिन सभी वार्डों में जाकर मरीजों को देखने का निर्देश दिया साथ ही सभी व्यवस्थाओं की प्रतिदिन निगरानी व समीक्षा सिविल सर्जन एवं उपाधीक्षक द्वारा किए जाने का निर्देश दिया गया।

श्री सिंगला ने अस्पताल के सभी विभागों में बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु विस्तृत कार्ययोजना तैयार करने का निर्देश दिया ताकि इसकी विस्तृत समीक्षा अगली बैठक में की जा सके।

Join us on: