रिपोर्ट- सुमित कुमार
-मुंगेर संग्रहालय सभागार में बुधवार को नशा मुक्ति दिवस पर मध्य निषेध एवं उत्पाद विभाग की ओर से एक जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर मुंगेर डीएम निखिल धनराज और विशिष्ट अतिथि के तौर पर मुंगेर एसपी सैयद इमरान मसूद मौजूद थे इसके अलावे उत्पादक अधीक्षक विकेश कुमार और जिला शिक्षा पदाधिकारी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी कार्यक्रम में मौजूद थे।वहीं कार्यक्रम के दौरान संग्रहालय सभागार में बड़ी संख्या में जीविका दीदी के अलावा आशा कर्मी और सेविका सहायिका भी मौजूद थी। वहीं कार्यक्रम खेल और नशा मुक्ति दिवस पर विभिन्न सरकारी विद्यालय में जो स्कूली बच्चों के द्वारा पेंटिंग प्रतियोगिता सहित अन्य कार्यक्रम में भाग लिए थे उसमें पहला दूसरा और तीसरा स्थान आने वाले स्कूली बच्चों को मोमेंटो देकर डीएम एसपी के द्वारा पुरस्कृत किया गया।इस मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसपी ने बताया कि नशा मुक्ति अभियान को लेकर लगातार उत्पाद विभाग और मुंगेर पुलिस की टीम जिले में कार्रवाई कर रही है इसके साथ-साथ जो लोग अवैध तरीके से शराब का सेवन करने के साथ-साथ शराब बेचने के अलावा अन्य तरह के नशा की सामग्री चोरी छुपे भेजते हैं वैसे लोगों को चिन्हित कर उसे जेल भेजा जा रहा है।
इसके अलावे अन्य ऐसे कई शराब माफिया है जिससे की सजा दिलाने का भी काम न्यायालय के सहारे लिया गया है वहीं उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद लोगों से कहा कि आप लोग भी अपने-अपने समाज में नशा मुक्ति को लेकर अपने-अपने बच्चों पर खासकर इसका ज्यादा ख्याल रखें।
वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि पहले जब बिहार में शराबबंदी थी तो लोग नशा का सेवन कर अपने आप को मौत का गले लगा रहे थे लेकिन जब से बिहार में शराबबंदी हुई है इसके बाद जो लोग नशा का सेवन करना छोड़ दिए हैं उसका रहन-सहन आज के परिवेश में काफी अच्छा हो रही है। इसके अलावा पहले लोग शराब का सेवन कर सड़कों पर उत्पाद मचाते थे लेकिन आज अगर कहीं इस तरह की स्थिति देखने को नहीं मिलती है जबकि महिलाएं भी देर रात आराम से एक जगह से दूसरे जगह जा रहे हैं उन्हें ऐसे लोगों से भी अब डर नहीं है।
बाइट-निखिल धनराज निप्पणीकर डीएम मुंगेर
बाइट-सैयद इमरान मसूद एसपी मुंगेर




