खुलेगा चीनी मिल,होगा मधुबनी का चहूमूखी विकास -माधव आनंद!

SHARE:

रिपोर्टर — राजीव कुमार झा!

मधुबनी विधानसभा के नव निर्वाचित विधायक माधव आनंद ने कहा कि वे चुनाव के बाद कई राउंड मीटिंग, सीएम – गृह सहित शीर्ष नेताओं व अधिकारियों से मिलकर जिले में बंद पड़े चीनी मिलों को चालू करने की मांग की थी। साथ ही जिले से जो श्रमिक पलायन करते हैं उन्हें घर पर ही रोजगार मिल जाए इसके लिए भी हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। वहीं उन्होंने कहा कि मधुबनी शहर को मॉडर्न लुक दिया जाएगा व सड़क, नाला आदि निर्माण कार्य में तेजी आएगी। साथ ही सार्वजनिक शौचालय की भी व्यवस्था सुदृढ़ की जाएगी। पर्यावरण को लेकर भी कार्य किया जाएगा। साथ ही वो ज्यादा से ज्यादा समय क्षेत्र में रहेंगे व लोगों की समस्या सुनेंगे। इस मौके पर मौजूद मेयर अरुण राय ने कहा कि मधुबनी शहर का सर्वांगीण विकास होगा। इस मौके पर प्रफुल्ल झा, संजय पांडेय, मनोज चौधरी, प्रियरंजन पांडेय, सन्नी सिंह, साजन , राम बहादुर चौधरी, सतीश दास , रंजीत कामत, अरुण झा, पवन सिंह पप्पू आदि मौजूद थे।

Join us on: