सरकार बदलने पर आवास का बदलना स्वाभाविक – विजय कुमार सिन्हा!

SHARE:

रिपोर्ट- अमित कुमार!

विजय सिन्हा ने राबड़ी देवी के सरकारी आवास को खाली कराने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह मामला भवन निर्माण विभाग का है और जब भी सरकार बदलती है, तो आवास बदलने व आवंटन की प्रक्रिया नियमित रूप से होती है।

इसके अलावा, 6 दिसंबर को बाबरी मस्जिद की नींव रखे जाने की खबर पर उन्होंने कड़ा बयान दिया: “इस देश में अब कोई बाबर पैदा नहीं होगा जो बाबरी मस्जिद की नींव रखे। माँ भारती के संतानों ने जागरण किया है, अब कोई बाबर का औलाद भारत में मस्जिद नहीं बनाएगा। भारत में भगवान राम और माँ जानकी का मंदिर ही बनेगा।”

Join us on: