संविधान दिवस पर एसएसबी ने किया समारोह का आयोजन!

SHARE:

रिपोर्टर — राजीव कुमार झा!

गृह मंत्रालय, भारत सरकार एवं एस एस बी मुख्यालय, नई दिल्ली के दिशा-निर्देशों के अंतर्गत मधुबनी जिले से लगने वाली इंडो नेपाल बॉर्डर पर मुस्तैद 48 वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल जयनगर द्वारा दो महत्त्वपूर्ण कार्यक्रम स्वच्छता एवं जन-जागरूकता अभियान तथा संविधान दिवस समारोह का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। दोनों कार्यक्रमों का नेतृत्व कार्यवाहक कमांडेंट, 48 वीं वाहिनी हरेंद्र सिंह द्वारा किया गया।

आज प्रातः 48 वीं वाहिनी द्वारा नेपाली रेलवे स्टेशन, जयनगर एवं आसपास के क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चलाया गया। अभियान का उद्देश्य स्थानीय नागरिकों, यात्रियों तथा समुदाय को स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करना था।

अभियान के दौरान
रेलवे स्टेशन परिसर एवं आस-पास के क्षेत्रों की सफाई की गई,

प्लास्टिक एवं अन्य अवांछित कचरे को एकत्र कर समुचित निस्तारण किया गया,

यात्रियों एवं स्थानीय लोगों को स्वच्छता अपनाने के लिए प्रेरित किया गया,

तथा सार्वजनिक स्थानों को साफ-सुथरा रखने के महत्व पर जागरूकता बढ़ाई गई।

स्थानीय नागरिकों एवं यात्रियों ने उत्साहपूर्वक इस अभियान में सहयोग प्रदान किया तथा सुरक्षा बलों के इस समाजहितकारी कदम की सराहना की।

इसके साथ ही 48 वीं वाहिनी जयनगर एवं उसकी सभी अधीनस्थ सीमा चौकियों पर संविधान दिवस गरिमापूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यवाहक कमांडेंट, 48 वीं वाहिनी द्वारा की गई।

कार्यक्रम में जवानों को संविधान दिवस के महत्व, राष्ट्रीय एकता, कर्तव्यों एवं संवैधानिक मूल्यों के प्रति जागरूक किया गया। उन्हें अपने दायित्वों के प्रति निष्ठा, अनुशासन एवं प्रतिबद्धता बनाए रखने हेतु प्रेरित किया गया।

स्वच्छता अभियान एवं संविधान दिवस समारोह—दोनों कार्यक्रमों ने समाज में जागरूकता, स्वच्छता, राष्ट्रीय दायित्व एवं संवैधानिक मूल्यों के संदेश को प्रभावी रूप से प्रसारित किया।
48 वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल जयनगर, समाजहित एवं राष्ट्रसेवा में ऐसे कार्यक्रम भविष्य में भी निरंतर आयोजित करती रहेगी।

Join us on: