रिपोर्टर — राजीव कुमार झा
एसएसबी की बड़ी कार्रवाई 40.16 लीटर नेपाल निर्मित शराब के साथ एक बाइक सहित तस्कर गिरफ्तार
मधुबनी जिले से लगने वाली भारत नेपाल सीमा सुरक्षा में तैनात 48 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, जयनगर की ‘जी’ कंपनी, सीमा चौकी कमला के सतर्क जवानों ने विशेष गश्ती के दौरान नेपाल से भारत लाई जा रही 40.16 लीटर नेपाल निर्मित शराब बरामद कर एक अभियुक्त को मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया। जप्त नेपाल निर्मित विदेशी शराब मैकडेवल्स, एसी ब्लैक, किंगफिशर बियर कुल बरामद शराब की मात्रा 40.160 लीटर सहित एक मोटर साइकल हौन्डा एस पी 125 के साथ पकड़े गए शराब तस्कर बासोपट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत मनमोहन गांव का रहने वाले व्यक्ति के तौर पर पहचान किया गया है।
ये कार्रवाई ‘जी’ कंपनी की गश्ती टीम सीमा स्तंभ संख्या 271/WP-1 से लगभग 400 मीटर अंदर भारतीय क्षेत्र में नियमित गश्त कर रही थी। इसी दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति मोटरसाइकिल पर काले रंग के बैग में सामान लेकर नेपाल की ओर से भारत में प्रवेश करता दिखा। जिसे जवानों द्वारा रुकने का संकेत देने पर वह मोटरसाइकिल छोड़कर भागने लगा, लेकिन उसे मौके पर ही पकड़ लिया गया। तलाशी लेने पर उसके बैग से कुल 40.16 लीटर नेपाल निर्मित शराब बरामद हुई।
पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह नेपाल के इनरवा क्षेत्र से शराब लाकर अपने गांव मनमोहन में बेचता था।
आगे की कार्रवाई करते हुए जप्त शराब एवं मोटरसाइकिल को थाना देवधा को सुपुर्द कर दिया गया है। जहाँ आगे की आवश्यक कानूनी प्रक्रिया जारी है।




