एसएसबी ने भारत नेपाल सीमा पर भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार!

SHARE:

रिपोर्टर — राजीव कुमार झा!

भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी द्वारा शराब तस्करी का प्रयास विफल एक अभियुक्त गिरफ्तार

मधुबनी जिले से लगने वाली इंडो नेपाल बॉर्डर पर मुस्तैद 48 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, जयनगर की एफ कम्पनी, मधवापुर के सतर्क जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए नेपाल से भारत लाई जा रही विभिन्न प्रकार की अंग्रेज़ी शराब की खेप बरामद की। इस दौरान एक अभियुक्त को एक स्कूटी सहित गिरफ्तार किया गया। बरामद नेपाल निर्मित रॉयल ब्लू , एसी ब्लैक , खुुखरी थ्री एक्स रम,
मैकडॉवेल नंबर वन कुल बरामद शराब: लगभग 18.22 लीटर। एक होंडा एक्टिवा स्कूटी 5G के साथ ही मुज़फ़्फ़रपुर जिला, बिहार का रहनेवाला एक शराब तस्कर को पकड़ा गया।
मामले को लेकर बताया जा रहा है कि एस एस बी मधवापुर को प्राप्त सूचना के आधार पर गांव रामपुर ब्रिट के समीप, सीमा स्तम्भ 295/1 के नजदीक विशेष गश्त लगाई गई। लगभग 1:20 बजे, नेपाल से भारत की ओर तेज गति से आती एक स्कूटी को संदिग्ध स्थिति में देखा गया।

स्कूटी नजदीक आने पर जवानों द्वारा उसे रोकने पर स्कूटी चालक को मौके पर ही पकड़ लिया गया। वाहन की जाँच करने पर इंजन कैविटी, हेडलाइट कम्पार्टमेंट तथा अन्य छिपे हिस्सों से बड़ी मात्रा में नेपाल निर्मित अंग्रेज़ी शराब बरामद की गई।
पूछताछ में अभियुक्त ने स्वीकार किया कि वह नेपाल से शराब खरीदकर भारत में बेचने के उद्देश्य से ला रहा था।
बरामद शराब एवं स्कूटी के साथ ही पकड़े गए शराब तस्कर को आवश्यक कानूनी कार्रवाई हेतु मधवापुर थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है।

Join us on: