बिहार के 6 जिलों में स्तनपान में यूरेनियम की पुष्टि से मचा हड़कंप, हाई लेवल मीटिंग,जारी!

SHARE:

:- रवि शंकर अमित!

चिकित्सकों ने कहा एम्स और महावीर कैंसर शोध संस्थान के रिपोर्ट से आने वाले खतड़े के संकेत

पटना एम्स और महावीर कैंसर शोध संस्थान के साथ अन्य संस्थाओं द्वारा जारी रिपोर्ट में बिहार के आधे दर्जन जिलों में माँ के दूध में यूरेनियम की पुष्टि हुई है, जिसके बाद चिकित्सा जगत में हड़कंप मचा हुआ है,इस शोध में ये दावा किया गया है की 25 से 40 आयु वर्ग की महिलाओं में U 238 पाया गया है, जो प्रति लीटर 1 ग्राम से 5.5 ग्राम तक है जो ना सिर्फ नवजात बल्कि माँ के स्वास्थ्य के लिये भी जानलेवा हो सकता है, हालांकि अभी इस दिशा में सरकार की ओर से कोई गाइडलाइन जारी नहीं की गई है लेकिन पटना एम्स एवं महावीर कैंसर संस्थान के द्वारा जारी शोध में इस बात की पुष्टि हुई है।
इस शोध में बेगूसराय जिला भी शामिल है जहाँ माँ की दूध में यूरेनियम 238 की पुष्टि हुई है,जो बच्चों के लिवर किडनी को तो डैमेज कर ही सकते हैं साथ ही कैंसर जैसे जानलेवा बीमारी को भी जन्म दे सकते हैँ, एक अनुमान के अनुसार भूगर्भीय जल एवं जंक फूड इसकी एक बड़ी वजह हो सकती है । साथ ही साथ प्रसूता के द्वारा खानपान को लेकर यह सलाह दिया जा रहा है कि गर्भवती एवं प्रसूति महिलाओं को अपने खान-पान एवं सेहत का विशेष ध्यान रखना चाहिए जैसे कि वह जंक फूड खाने से बचे, कोल्ड ड्रिंक का सेवन न करें । दूषित जल का प्रयोग ना करें और जितना हो सके अपने बच्चों के सेहत के लिए उचित व्यवस्था करें जिससे कि यूरेनियम जैसे खतरनाक केमिकल उनके बच्चों को कोई नुकसान न पहुंच सके।

Join us on: