रिपोर्ट- बिकास कुमार!
सहरसा में घने कोहरे के बीच सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। बनमा ईटहरी थाना क्षेत्र स्थित गैस एजेंसी के पास करीब सुबह चार बजे एक बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने करीब बीस फीट गहरे जलकुंभी भरे गड्ढे में जा गिरी।
बाइक पर दो लोग सवार थे। हादसे के बाद पीछे बैठे 70 वर्षीय दरोगी प्रसाद यादव किसी तरह तैरकर बाहर निकल आए और उनकी जान बच गई। लेकिन बाइक चालक 22 वर्षीय युवक गहरे पानी और जलकुंभी में फंसकर गया।
सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और प्रशासन की टीम भी वहां पहुंच गई। ग्रामीणों और तैराकों की मदद से लगभग दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद युवक को पानी से बाहर निकाला गया। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
मृतक की पहचान सलखुआ थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 3 निवासी स्वर्गीय राम कुमार के 22 वर्षीय इकलौते पुत्र गौरव कुमार के रूप में हुई है।
घटना के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर है।
BYTE :- ग्रामीण मिथिलेश यादव।




