बिहार में यूपी की तरह बुलडोजर एक्शन शुरू, सीतामढ़ी में अतिक्रमण के विरुद्ध एक्शन!

SHARE:


रिपोर्ट : आदित्यानंद आर्य

बिहार में नई सरकार गठन के साथ ही यूपी के तर्ज पर यहां भी बुलडोजर एक्शन अब देखने को मिल रहा है। सीतामढ़ी शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरीके से एक्शन मोड में नजर आ रहा है। सरकारी जमीन पर कब्जा करके अपना कारोबार चलाने वाले लोगों के खिलाफ जिला प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है। शहर को जाम की समस्या से मुक्त कराने को लेकर इस अभियान की शुरुआत की गई है। सीतामढ़ी शहर के विभिन्न इलाकों में इन दिनो जाम की समस्या गंभीर रूप अख्तियार कर चुका है।इस समस्या से आम लोगों को निजात दिलाने के लिए जिला प्रशासन के निर्देश पर स्थानीय पुलिस और नगर निगम लगातार सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने को लेकर कार्रवाई कर रहा है। इस मामले में प्रशासन लगातार सख्त दिख रहा है और सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने को लेकर पूरी तरीके से सख्त है।

Join us on: