रिपोर्ट- बिकास कुमार
खबर सहरसा से है जहां सदर थाना क्षेत्र के रमेश झा रोड स्थित एक घर में खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर में अचानक आग लग जाने से अफरा-तफरी मच गई। आग लगने के बाद घर के लोग किसी तरह बाहर निकलकर बाल-बाल बच गए।
परिवार वालों ने घर में रखे कंबल डालकर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। इसके बाद परिजनों ने 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और अग्निशमन विभाग को जानकारी दी।
फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया।
घर मालिक अविनाश कुमार सिंह ने बताया कि आज ही नया इंडेन गैस सिलेंडर लाया गया था। जैसे ही गैस चूल्हे में आग जलाई, तभी सिलेंडर में आग भड़क गई। घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है, लेकिन घर में रखे सभी कंबल जलकर राख हो गए।




