:- रवि शंकर अमित/बबलू राय!
बेगूसराय में हुई सड़क दुर्घटना मे आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना तेघरा थाना क्षेत्र के एन एच 28 मरसैती के निकट का है। बताया जाता है कि तेज रफ्तार वाहन ने टेम्पु में जबरदस्त टक्कर मार दी जिसमे टेम्पु सवार महिला समेत आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल सभी मुगेर के रहने वाले बताया जा रहा है जो समस्तीपुर जा रहा था इसी दव्यान तेघरा थाना क्षेत्र के मरसैती एन पर दुर्घटना हो गया। घटना के बाद अफरा तफरी का माहोल उत्पन्न हो गया स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी घायलों को ईलाज के लिए तेघरा अनुमंडल अस्पताल भेजा गया। घटना की सूचना पर तेघरा थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन मे जुट गयी है।
बाइट – अंशुमान सिंह, घायल




