बिहार में योगी मॉडल अपनाने पर भड़की राजद,एजाज अहमद बोले ये न्यायिक व्यवस्था और संविधान की हत्या!

SHARE:

रिपोर्ट- अमित कुमार!

नई सरकार में सम्राट चौधरी को गृह मंत्री बनाया है इसके बाद सम्राट चौधरी ने साफ तौर पर अपराधियों को संकेत दे दिया है की बिहार में न रहे, वहीं केंद्रीय मंत्री सतीश दुबे ने भी भी बिहार में अपराधियों को लेकर बड़ी बात कहां डाली है कहा कि बिहार से अपराधी बाहर चले जाए, नहीं तो सरकार हर हालत में अपराधियों से सलटने के मूड में है ऐसे में यह साफ संदेश दिखाई दे रहा है कि बिहार में अब योगी मॉडल की शुरुआत होने वाली है

जिसको लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर हो गई है राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि संविधान और संवैधानिक व्यवस्था के खिलाफ न्याय और न्याय प्रक्रिया के खिलाफ जाकर जिस तरह से बयान दे रहे हैं और जिस तरह से बिहार में योगी मॉडल और बुलडोजर नीति की बात कर रहे हैं हिस्सा से पता चलता है कि बिहार में भारतीय जनता पार्टी किस तरह से अराजकता का माहौल खड़ा करना चाहती है एजाज अहमद ने कहा कि यह बिहार है बिहार में योगी मॉडल नहीं चलेगा बिहार में चलेगा तो सिर्फ कानून का राज् चलेगा,,, बिहार में चलेगा तो न्याय और न्याय की प्रक्रिया चलेगी, बिहार में चलेगा तो संवैधानिक प्रक्रिया चलेगी ऐसे में आरजेडी प्रवक्ता ने केंद्रीय मंत्री सतीश दुबे पर तंज कसा और कहां की सतीश दुबे जी आप जो वक्तव्य दे रहे हैं वह संविधान और संवैधानिक व्यवस्था के खिलाफ जाकर बोल रहे हैं इस तरह की नीतियों को बिहार की जनता ना पहले स्वीकार की है ना ही आगे स्वीकार करेगी!

Join us on: