उत्पाद अधीक्षक अनिल कुमार के आजाद के कई ठिकानों पर विशेष निगरानी इकाई की रेड!

SHARE:

रिपोर्ट- अमित कुमार

बिहार में नई एनडीए सरकार के गठन के बाद भ्रष्ट अधिकारियों पर कार्रवाई तेज़ हो गई है। विशेष निगरानी इकाई (SVU) ने पटना, जहानाबाद और औरंगाबाद में एक साथ छापेमारी की। औरंगाबाद के उत्पाद अधीक्षक अनिल कुमार आज़ाद के चार ठिकानों पर रेड चल रही है—पटना के शिवपुरी में उनका आवास, जहानाबाद में सुमेरा (चाइल्ड जी पब्लिक स्कूल के पास) और औरंगाबाद में दो जगह: उनका कार्यालय (बरावन रोड, हनुमान बिगहा) और किराए का घर (डॉ. केके. सिंह अस्पताल के पास) 

छापेमारी के दौरान टीम दस्तावेज़, बैंक विवरण और संपत्ति से जुड़े रिकॉर्ड खंगाल रही है। अनिल पर आय से 1.58 करोड़ रुपये अधिक संपत्ति जमा करने का आरोप है। अधिकारियों ने बताया कि आगे की कानूनी कार्रवाई तलाशी में मिले सबूतों के आधार पर तय की जाएगी। औरंगाबाद में रेड के दौरान अधिकारियों के लिए खाना भी मंगवाया गया है, जिससे कार्रवाई की गंभीरता दिखती है।

Join us on: