रिपोर्ट- ऋषभ कुमार
वैशाली जिले मे पिछले 24 घंटा मे तीन हत्या और अभी अभी लूट की बड़ी वारदात सामने आई है जहाँ की अपराधियों नें पिस्टल दिखा कर सोने चांदी की दुकान से नकद रूपये एवं आभूषण लूट कर फायरिंग करते चलते बने…
बताया जा रहा है कि वैशाली लालगंज मुख्य मार्ग पर मदरना के पास आभूषण दुकान से लाखों की लूट की घटना हुई है जहाँ की,बाइक से आए तीन बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है जिसमे 80 हजार नगद सहित लाखो के आभूषण की लूट हुई है, बताया जा रहा है की अपाची सवार तीन अपराधी मे दो लोग ग्राहक बनकर गए और पिस्टल के बल पर नगद और आभूषण जो लगभग 10 लाख की लूट कर और पिस्टल से फायर करते हुए मौके से चलते बने…
घटना की सुचना पर पहुंची पुलिस जाँच मे जुट गई है वही मौके पर पहुँचे SDPO गोपाल मंडल नें घटना की जानकारी देते हुए बताया की अपाची गाड़ी से तीन की संख्या मे आए अपराधी नें दुकानदार से 80हजार नकद और कुछ आभूषण की लूट की बात कहीं जा रही है और बताया गया की फायरिंग की आवाज़ भी हुई है मगर उसके सक्छ नहीं मिली है घटना के बाद अपराधी जतकौली की तरफ निकले है पुलिस को यलर्ट किया गया है और जाँच की जा रही है…
वही दुकानदार रोहित कुमार नें बताया की तीन की संख्या मे था और दो मेरे दुकान मे आया दोनों के पास पिस्टल था और मेरे कान के पास भीरा दिया और सबकुछ लूट कर भाग निकला, मुझे बोला की चुप चाप बैठो नहीं तो गोली मार देंगे…..
.
बाइट-रोहित कुमार सोनी-दुकानदार
बाइट -गोपाल मंडल -SDPO




