रिपोर्ट- मिथुन कुमार!
:दीपनगर थाना क्षेत्र से चलती कार मे आग लगने की लाइव घटना सामने आई है। दीपनगर थाना क्षेत्र के डीटीओ कार्यालय के पास पिलर नंबर 46 के निकट अचानक एक चलती कार में आग लग गई, जिससे उसमें सवार दो यात्रियों की जान हलक में अटक गई। स्थानीय लोगों के मुताबिक, यह कार भी टू मॉल के पास स्थित एक गैराज में लगी हुई थी। कार मालिक उसे गैराज से निकालकर नालंदा की ओर जा रहा था। तभी रास्ते में पिलर नंबर 46 के पास कार से अचानक धुआँ उठने लगा और देखते ही देखते कार आग का गोला बन गई। खतरे को भाँपकर कार में बैठे दोनों लोगों ने सूझबूझ दिखाते हुए समय रहते कूदकर अपनी जान बचाई। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुँची और आग पर काबू पाया। हालांकि, तब तक कार पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी।इस घटना ने स्थानीय लोगों में हड़कंप मचा दिया, लेकिन राहत की बात यह रही कि किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।




