रिपोर्ट – सुमित कुमार!
मुंगेर विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक कुमार प्रणय शनिवार की शाम अपने पैतृक शहर तारापुर पहुंचे तो कार्यकर्ताओं और समर्थकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। जैसे ही उनका काफिला शहर में दाखिल हुआ, कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर माहौल उत्सवमय बना दिया। पार्टी कार्यालय पहुंचने पर फूल-मालाओं और जयघोष के साथ उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। एनडीए के पदाधिकारियों ने भी उन्हें माला पहनाकर बधाई दी।
स्वागत से अभिभूत विधायक कुमार प्रणय ने कहा कि वे स्वयं को पार्टी का एक साधारण कार्यकर्ता मानते हैं और जनता के विश्वास को सर्वोपरि रखते हैं। उन्होंने कहा कि बिहार की डबल इंजन सरकार ने राज्य में विकास और जनकल्याण की नई राह खोली है, और जनता ने उसी भरोसे के आधार पर एनडीए को प्रचंड बहुमत दिया है।
उन्होंने कहा, तारापुर मेरी जन्मभूमि है और मुंगेर ने मुझे जो जिम्मेदारी सौंपी है, उसे पूरी निष्ठा से निभाऊंगा। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के नेतृत्व में तारापुर और मुंगेर दोनों क्षेत्रों के विकास को तेज गति देना मेरी प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने यह भी कहा कि मुंगेर विधानसभा क्षेत्र को राज्य की अग्रणी विधानसभाओं में शामिल करना उनका लक्ष्य है।
इस अवसर पर एलजेपी (रामविलास) के राष्ट्रीय सचिव मिथिलेश कुमार सिंह, नगर भाजपा अध्यक्ष शंभू शरण चौधरी, युवा भाजपा जिलाध्यक्ष गौतम राज हरे कृष्ण वर्मा पिंटू साह शेखर शर्मा प्रवीण सिंह पिंटू राज रोमित राज सुमित चौधरी अजित सिंह चन्द्रशेखर चौधरी अप्पू ,अनुज,मनोरंज चौधरी दिवाकर सिंह सहित कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता स्वागत में उपस्थित थे।
बाइट-कुमार प्रणय नवनिर्वाचित विधायक मुंगेर




