रिपोर्ट :- विकास कुमार!
सहरसा सिविल सर्जन कार्यालय के समीप थाना चौक से बिहरा जा रही यात्री से भरी ऑटो और ई-रिक्सा पर पेड़ गिर गया है।चलती ऑटो और ई-रिक्सा पर पेड़ गिरते ही सिविल सर्जन कार्यालय के समीप अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया।सीएनजी ऑटो मे पाँच यात्री सवार थे और ई रिक्सा पर एक एक महिला यात्री सवार थी।जिसमें ऑटो चालक सहित तीन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए है वहीं दो यात्री मामूली रूप से घायल हुए है।स्थानीय लोगों कि मदद से घायलों को फिलहाल सदर अस्पताल मे भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है।घायल यात्रीयों मे फातमा खातून, मंजेश कुमार,एहतेशाम उद्दीन शामिल है जो सहरसा के विभिन्न इलाकों का रहने वाले है।



